केले को कई दिनों तक फ्रेश रखने का ये है बेस्ट तरीका

Source: Unsplash

Source: Pexel

सेहत के लिए हेल्दी

केले का सेवन करना हमारी सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है।

Source: Pexel

जल्दी गलने लगते हैं केले

अक्सर 1-2 दिन के बाद केलों पर काले धब्बे पड़ने के साथ-साथ वे गलने भी लगते हैं।

Source: Pexel

केले को ऐसे करें स्टोर

अगर आप चाहते हैं कि आपके केले कई दिनों तक फ्रेश रहे तो उसे स्टोर करने का सही तरीका यहां जान लें –

Source: Pexel

प्लास्टिक या पेपर से करें रैप

केले को प्लास्टिक या पेपर से रैप कर के रखने केले जल्दी खराब नहीं होते हैं।

Source: Pexel

हैंगर पर टांगे

केले को खराब होने से बचाने का आसान तरीका है कि आप उसे हैंगर पर टांग कर रखें। इस उपाय से केले ज्यादा दिनों तक फ्रेश रहेंगे।

Source: Pexel

फ्रिज में केले को ना रखें

ध्यान रहें कि केले को गलती से भी फ्रिज में ना रखें। इसे हमेशा कमरे के तापमान में ही स्टोर करना चाहिए।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

ज्यादा सेब खाने से हो सकते हैं ये नुकसान