Sep 26, 2022
Priya Sinha
ड्राय फ्रूट्स खरीदते समय रंग पर जरूर ध्यान दें क्योंकि नकली सूखे मेले का रंग असली सूखे मेवे के रंग से ज्यादा डार्क दिखाई देता है।
अगर आप किशमिश, अंजीर और पिस्ता को खरीद रहे हैं तो पहले उसे चबाकर देखें। ध्यान रहें कि चबाने में ये ड्राय फ्रूट्स आपको हार्ड लगे तो समझ लें कि ये बहुत पुराने हैं और खाने लायक नहीं है।
अखरोट को खरीदते समय पहसे उसे सूंघ कर जांच कर लें अगर उसमें से तेल की बदबू आ रही है या रंग गहरा दिख रहा है तो इसे खरीदने से बचें।
किशमिश खरीदते समय ये ध्यान रखें कि कहीं उसमें चीनी तो नहीं दिखाई दे रही, अगर हां तो ये नकली है।
काजू का असली रंग सफेद और हल्का मटमैला ही होता है। अगर काजू का रंग पीला है तो उसे बिल्कुल भी ना खरीदें।
बादाम खरीदने से पहले इन्हें हाथों पर आप रगड़ कर देखें और अगर ये रंग छोड़ने लगे तो समझ जाइए कि उनके ऊपर केमिकल लगा हुआ है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें