Mar 18, 2024

इस भारतीय मिठाई की दुनिया दीवानी, बंगाल में है खूब मशहूर

Vivek Yadav

टेस्ट एटलस (Taste Atlas) ने दुनिया के टॉप 10 चीज डेजर्ट की लिस्ट जारी की है।

Source: @tasteatlas/Insta

इसमें भारत की एक मशहूर मिठाई पूरे दुनिया में पसंद की जाने वाली चीज डेजर्ट के लिस्ट में दूसरे स्थान पर है।

Source: pexels

दरअसल, रस मलाई इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है जिसे 4.4 स्टार मिला है। ये पश्चिम बंगाल की मशहूर मिठाइयों में से एक है।

Source: @Ruchiskitchen.com/FB

पहले स्थान पर पोलैंड का सेर्निक है जो एक तरह का चीजकेक है जिसे 4.5 रेटिंग मिला है।

Source: @tasteatlas/Insta

तीसरे स्थान पर ग्रीस का सफाकियानोपिटा है जिसे 4.4 रेटिंग दिया गया है।

Source: pexels

चौथे स्थान पर 4.3 स्टार के साथ अमेरिका का एनवाईसी स्टाइल चीजकेक है।

पांचवे स्थान पर जापानी चीजकेक और छठे स्थान पर स्पेन का बास्क चीजकेक है।

Source: pexels

सतवें स्थान पर हंगरी का राकोस्जी टुरोस, आठवें स्थान पर ग्रीस का मेलोपिता, नवैं स्थान पर जर्मनी का कसेचुकेन और दसवें स्थान पर चेक गणराज्य का मिसा रेजी है।

Source: pexels

चकरा जाएगा दिमाग, जब पता चलेगा Avocado का हिंदी नाम