इस भारतीय मिठाई की दुनिया दीवानी, बंगाल में है खूब मशहूर

टेस्ट एटलस (Taste Atlas) ने दुनिया के टॉप 10 चीज डेजर्ट की लिस्ट जारी की है।

इसमें भारत की एक मशहूर मिठाई पूरे दुनिया में पसंद की जाने वाली चीज डेजर्ट के लिस्ट में दूसरे स्थान पर है।

दरअसल, रस मलाई इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है जिसे 4.4 स्टार मिला है। ये पश्चिम बंगाल की मशहूर मिठाइयों में से एक है।

पहले स्थान पर पोलैंड का सेर्निक है जो एक तरह का चीजकेक है जिसे 4.5 रेटिंग मिला है।

तीसरे स्थान पर ग्रीस का सफाकियानोपिटा है जिसे 4.4 रेटिंग दिया गया है।

चौथे स्थान पर 4.3 स्टार के साथ अमेरिका का एनवाईसी स्टाइल चीजकेक है।

पांचवे स्थान पर जापानी चीजकेक और छठे स्थान पर स्पेन का बास्क चीजकेक है।

सतवें स्थान पर हंगरी का राकोस्जी टुरोस, आठवें स्थान पर ग्रीस का मेलोपिता, नवैं स्थान पर जर्मनी का कसेचुकेन और दसवें स्थान पर चेक गणराज्य का मिसा रेजी है।