Source:freepik

वजन घटाने में बहुत कारगर हैं ये फाइबर से भरपूर फूड्स 

Sep 10, 2022

rituraj

Source:pexels

ब्रोकली 

ब्रोकली में भरपूर मात्रा में डायट्री फाइबर और विटामिन सी पाया जाता है जो वेट लॉस में बहुत कारगर है।

Source:freepik

पालक 

वेट लॉस में पालक भी बहुत कारगर साबित होता है। इसके सेवन से आंखों की रोशनी भी तेज होती है।

Source:freepik

मटर

मटर में फाइबर, आयरन और विटामिन ए होता है जो वजन घटाने में फायदेमंद साबित होता है।

Source:freepik

भिंडी

भिंडी कैल्शियम, पोटेशियम, कार्ब्स, प्रोटीन, विटामिन जैसे पोषक तत्वों का भंडार है। इसके सेवन से भी वजन घटाने में मदद मिल सकती है।

Source:freepik

कद्दू

कद्दू में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, के और कैल्शियम होता है। यह वजन घटाने में बहुत फायदेमंद है।

Source:freepik

फूलगोभी

फूलगोभी पौष्टिक सब्जी है। इसके सेवन से वजन घटाने में मदद मिलती है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

पत्ता गोभी खाने के ये हैं जबरदस्त फायदे