एलोवेरा जूस से हो सकते हैं ये नुकसना

Source:freepik

एलर्जी

एलोवेरा जूस का ज्यादा सेवन करने से स्किन पर लाल चकत्ते हो सकते हैं। 

Source:pexels

गर्भपात का खतरा

एलोवेरा जूस गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत नुकसानदायक है। इसके ज्यादा सेवन से गर्भपात हो सकता है।

Source:pexels

दिल के रोग

एलोवेरा जूस पोटेशियम लेवल को कम करता है जिसकी वजह से दिल से जुड़ी कई तरह की बीमारियां हो सकती है।

Source:freepik

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं

एलोवेरा जूस का ज्यादा सेवन करने से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं भी हो सकती है।

Source:freepik

दस्त की समस्या

इसके सेवन से पेट में ऐंठन और दस्त की समस्या भी हो सकती है।

Source:freepik

दवाओं के प्रति रिएक्शन

अगर आप किसी बीमारी की दवा खा रहे हैं तो एलोवेरा जूस का सेवन ना करें। इसकी वजह से रिएक्शन हो सकता है।

Source:freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें