नींबू खाने से हो सकते हैं ये बड़े नुकसान
Source:freepik
दांतो पर असर
ज्यादा नींबू के सेवन से दांत सड़ सकते हैं। इसके साथ ही इसमें मौजूद एसिड दांतों को खराब कर सकता है।
Source:pexels
पेट की समस्या
नींबू पेट से जुड़ी समस्या का भी कारण बन सकता है। इसके ज्यादा सेवन से पेट में जलन और अल्सर की समस्या हो सकती है।
Source:pexels
हड्डियां होगी कमजोर
ज्यादा नींबू का सेवन करने से हड्डियां भी कमजोर हो सकती है। ऐसे में इसके ज्यादा सेवन से बचें।
Source:pexels
माइग्रेन
नींबू में साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो माइग्रेन का कारण बन सकता है।
Source:freepik
डिहाइड्रेशन
नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो शरीर में जमा फ्लूइड्स को बाहर निकालता है जिससे डिहाइड्रेशन हो सकता है।
Source:freepik
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें