ये हैं वे 7 फल जिन्हें हम मानते हैं सब्जी

Jan 22, 2023

Priya Sinha

टमाटर को हम सभी सब्जी के रूप में इस्तेमाल करते हैं, पर असल में ये एक फल है।

Source: Pexel

शिमला मिर्च वो मिर्च कहलाती है जो ना तो तीखी होती है और ना ही ये कोई सब्जी है। दरअसल, ये एक फल है।

Source: Freepik

भिंडी की सब्जी सभी को खूब पसंद आती है पर जान लें कि ये भी एक फल है।

Source: Freepik

करेला जो खाने में कड़वा होता है, असल में ये एक फल है।

Source: Freepik

विटामिन-ए, सी और पॉलीफेनॉल्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर बैंगन भी सब्जी नहीं बल्कि एक फल है।

Source: Freepik

मटर की पहचान भी सब्जी के रूप में होती है पर असल में ये भी एक फल है।

Source: Pexel

खीरे के बीना सलाद अधूरा कहलाता है। जान लें कि खीरा भी फल है।

Source: Freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

Onion Juice: खाली पेट प्याज का रस पीने के 5 फायदे