किचन में रखी ये 5 चीज़ें कभी नहीं होती हैं एक्सपायर
Source: Pexel
Source: Pexel
कॉफी
कॉफी का उपयोग आप एक्सपायरी डेट के बाद भी कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इंस्टेंट कॉफी को प्री ब्रूड कॉफी के एक मिश्रण को सुखाकर ही तैयार की जाता है।
Source: Unsplash
चीनी
चीनी का स्वाद कभी भी खराब नहीं होता, भले ही वे कितने लंबे समय तक ऐसी ही रखी रही हो। इसे आप सालों साल स्टोर कर के रख सकते हैं। जान लें कि इसमें मौजूद पोषक तत्व कभी नष्ट नहीं होगा।
Source: Pexel
शहद
शहद सालों तक चल सकता है क्योंकि इसमें पानी की मात्रा बेहद कम होती है। जान लें कि लिक्विड पेय पदार्थ या वह सामग्री जिनमें पानी का इस्तेमाल होता है। वे जल्दी एक्सपायर हो जाती है।
Source: Unsplash
नमक
नमक ऐसी खाद्य सामग्री है जो कभी खराब नहीं होती और इसलिए इसका उपयोग अचार, चटनी और ड्राई स्नैक्स को संरक्षित रखने में किया जाता है।
Source: Pexel
सोया सॉस
सोया सॉस का उपयोग बहुत से व्यंजनों के अंदर किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दशकों तक उपयोग में लाई जा सकती है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें