बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी बनाना पैनकेक, जानें रेसिपी

Image - Instagram

बनाना पैनकेक के लिए आपको चाहिए ये सामग्री –पका हुआ केला, दूध, चीनी, बेकिंग पाउडर, व्हीट फ्लोर, नमक, बटर और वनीला एसेंस

Video - Pexel

सबसे पहले आप सारे सामग्री को अच्छे से मिक्स करें और फिर मिक्सर में ब्लेंड कर लें।

Video - Instagram

ब्लेंड रकरने के बाद भी अच्छी तरह से फेंटे।

Video - Pexel

कैरामेलाइज्ड बनाने के लिए केले के छोटे-छोटे पीस करें और पेस्ट में ऐड करें।

Video  - Instagram

पैन में बटर या घी गर्म करें और केले डालकर धीमी आंच पर पकाएं।

Video - Instagram

अच्छे से पक जाने के बाद उसे किसी प्लेट में निकाल के अलग रख दें।

Video - Pexel

आप चाहे तो इसमें चेरी या फिर ड्राई फ्रूट्स ऐड कर सकते हैं।

Video - Instagram

अब गर्मा-गर्म इसे सर्व करें और यमी बनाना पैनकेक का आनंद उठाए।

Image - Instagram

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Instagram