रमजान स्पेशल: इफ्तार की डाइट में शामिल करें ये चीज़ें

Source: Pexel

Source: Pexel

खजूर

इफ्तार के दौरान फाइबर फूड्स खाएं। अपना रोजा खजूर से ही खोले।

Source: Pexel

फलों का जूस

इफ्तार डाइट में फलों का जूस जरूर शामिल करें क्योंकि इससे आपको इंस्टेंट एनर्जी प्राप्त होगी।

Source: Pexel

सलाद

खाने में सलाद जरूर शामिल करें। इससे आपको पोषण तो मिलेगा ही व साथ ही आप हाइड्रेटेड भी रहेंगे।

Source: Pexel

पानी

पानी खूब पीएं ताकि आपका बॉडी हाइड्रेटेड रहें और कमजोरी ना लगें।

Source: Pexel

मीठा या नमकीन

इफ्तार के दौरान ज्यादा मीठा और नमकीन भी ना खाएं।

Source: Pexel

नॉन वेज

ज्यादा चिकन या लाल मांस खाने से बचें क्योंकि इससे आपको एसिडिटी हो सकती है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें