इन फूड्स में पाया जाता है भरपूर मात्रा में आयरन

Image: freepik

सेब आयरन का अच्छा स्त्रोत माना जाता है। ये शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होने देता है।

Image: storyblocks

सोयाबिन में प्रोटीन, कैल्शियम समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें आयरन भी भरपूर मात्रा में होता है।

Image: freepik

जैतून में भरपूर मात्रा में आयरन होता है जो हृदय रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इसका सेवन जरूर करें।

Image: storyblocks

मशरूम में आयरन भरपूर मात्रा में होते हैं। इसका सेवन करना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

Image: storyblocks

फलियां भी आयरन का अच्छा स्त्रोत होता है। आयरन के अलावा ये विटामिन और प्रोटीन से भी भरपूर होता है।

Image: freepik

आलू में आयरन की मात्रा फाफी ज्यादा होती है। ये पोषण का अच्छा स्त्रोत है।

Image: freepik

हरी सब्जियों में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर में खून की कमी नहीं होने देता हैं। इसलिए हरी सब्जियों का सेवन जरूर करें।

Video: storyblocks

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik