पाइल्स के मरीज इन फूड्स का भूलकर भी नहीं करें सेवन

Source:freepik

मसालेदार खाना

पाइल्स के मरीजों को मसालेदार भोजन का सेवन करने से बचना चाहिए।

Source:pexels

मिर्च

पाइल्स के मरीज मिर्च का सेवन करने से भी बचें। ये दर्द और जलन का कारण बन सकता है।

Source:pexels

नॉनवेज

पाइल्स के मरीजों को नॉनवेज का भी सेवन नहीं करना चाहिए। ये बीमारी को और भी ज्यादा बढ़ा सकता है।

Source:pexels

राजमा

राजमा पाइल्स के मरीजों के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में इसका सेवन करने से बचें।

Source:freepik

घी

पाइल्स के मरीज घी से दूरी बना लें क्योंकि इसके सेवन से जलन और खुजली की समस्या बढ़ सकती है।

Source:freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें