इन बीमारियों के मरीज भूलकर भी ना करें पालक का सेवन
Source:freepik
पथरी
पथरी के मरीजों को पालक का सेवन करने से बचना चाहिए। ये किडनी स्टोन जैसी समस्या का कारण बन सकता है।
Source:pixabay
जोड़ों में दर्द
पालक में पाए जाने वाले ऑक्सालिक एसिड और प्यूरीन जोड़ों के दर्द का कारण बन सकते हैं। ऐसे में जिन्हें जोड़ों में दर्द है वो पालक का सेवन करने से बचें।
Source:pixabay
ब्लड थिनर
जो मरीज ब्लड थिनर दवा का सेवन कर रहे हैं उन्हें भी पालक का सेवन नहीं करना चाहिए।
Source:pixabay
सूजन
पालक में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। ऐसे में इसका ज्यादा सेवन सूजन का कारण बन सकता है।
Source:pixabay
मिनरल्स
पालक का ज्यादा सेवन करने से शरीर में मिनरल्स की कमी भी हो सकती है।
Source:pixabay
गैस
पालक के ज्यादा सेवन से गैस की समस्या भी हो सकती है। इसमें मौजूद फाइबर गैस बनाते हैं।
Source:pixabay
एलर्जी
जिन लोगों को एलर्जी की समस्या है उन्हें भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
Source:pixabay
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें