सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है पंजीरी
Image - Instagram
क्या आप जानते हैं कि धनिए से बनने वाली ये पंजीरी स्वाद में अच्छी होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी ये किसी वरदान से कम नहीं होती।
Image - Instagram
गठिया के मरीजों के लिए धनिया की पंजीरी बेहद फायदेमंद होती है। रोजाना इस पंजीरी को खाने से जल्द ही आपको गठिया से निजात मिल सकती है।
Image - Pexel
आंखों के लिए पंजीरी बेहद फायदेमंद है। आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए नियमित रूप से पंजीरी का सेवन करना चाहिए। इससे आंखें स्वस्थ रहती हैं।
Video - Pexel
पाचन के लिए धनिया चबाना लाभदायक माना जाता है। पंजीरी ना सिर्फ पाचन तंत्र को बेहतर करने में मदद करता है बल्कि गैस और अपच जैसी समस्याओं से भी निजात दिलाता है।
Image - Pexel
पंजीरी दिमागी तरावट, मस्तिष्क संबंधी समस्याओं के लिए भी फायदेमंद होता है और ये दिमाग को ठंडा रख उसकी कार्यक्षमता को बढ़ाती है।
Video - Pexel
धनिया पंजीरी मीठी और सुस्वाद होकर भी कफ एवं वात के दोष नहीं बढ़ाती है। सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है पंजीरी।
Image - Instagram
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image - Instagram