Source:freepik

घर के किचन में पाए जाने वाले नेचुरल पेन किलर्स

Source:pexels

पुदीना

पेट दर्द, सिर दर्द जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में पुदीना बहुत फायदेमंद है। 

Source:pexels

अदरक

कब्ज, गैस का दर्द और पीरियड्स के दर्द से छुटकारा पाने के लिए अदरक का पानी पीएं।

Source:freepik

हल्दी

अगर आपके मांसपेशियों में दर्द है तो हल्दी का दूध आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है।

Source:freepik

लौंग

अगर आप दांत दर्द से परेशान हैं तो लौंग का पेस्ट तैयार कर इसे दांतों पर लगाएं।

Source:pexels

नमक

शरीर के दर्द और सूजन को दूर करने के लिए नमक को नहाने के पानी में मिलाकर नहाएं।

Source:pexels

काली मिर्च

काली मिर्च की चाय पीने से गले के दर्द से काफी जल्दी आराम मिलता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

खाली पेट कलौंजी खाने के चमत्कारी फायदे