वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने हाल ही में दुनिया भर के देशों के सबसे पॉपुलर और बेहतरीन नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में मसाला चाय ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई हुई है।
हालांकि पिछले साल मसाला चाय दूसरे स्थान पर थी, लेकिन अब यह चौथे स्थान पर आ गई है। लेकिन आपको बता दें, भारत की ही एक दूसरी ड्रिंक ने दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। चलिए देखते हैं दुनिया की टॉप 10 ड्रिंक्स की लिस्ट।
अगुआस फ्रेस्कास
मैंगो लस्सी
सीलोन ब्लैक टी
मसाला चाय
फ्रेडो एस्प्रेसो
लुलाडा
पैपेलोन कॉन लिमोन
होजिचा
थाई आइस्ड टी
कैफे क्यूबैनो