इन आसान टिप्स से बनाएं स्वादिष्ट खीर

Image: Instagram

खीर बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। बस इसे बनाते वक्त कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है।

Image: Instagram

खीर बनाने से पहले चावल को अच्छी तरह धो लें और फिर उसे पानी में भिगोकर छोड़ दें। इससे खीर जल्दी पकेंगे।

Video: storyblocks

स्वादिष्ट खीर बनाने के लिए फुल क्रीम दूध लें। वैसे खीर बनाने के लिए आप टोन्ड मिल्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image: freepik

अब दूध को अच्छे से उबाल लें। इसके बाद इसमें चावल डालकर पकाएं।

Image: storyblocks

जब चावल पक जाए तो इसके बाद इसमें चीनी डालें।

Video: Instagram

इसके बाद जब ये पक जाए तो इसमें ड्राई फ्रूट्स डालें।

Image: Instagram

वहीं अच्छे स्वाद के लिए इसमें केसर और गुलाब की पत्तियां भी डाल सकते हैं।

Image: Instagram

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: Instagram