नाश्ते में बनाइए चीज़ ब्रेड सैंडविच, जानें रेसिपी

Image - Pixabay

सुबह का नाश्ता हमेशा हेल्दी होना चाहिए।

Image - Pixabay

नाश्ता अगर मजेदार हो तो आप चाह कर भी ब्रेकफास्ट मिस नहीं कर सकते।

Image - Instagram

सबसे आसान है हेल्दी और स्वादिष्ट चीज़ ब्रेड सैंडविच बनाना।

Image - Instagram

सामाग्री – ब्रेड, चीज़, मेयोनीज, पनीर. शिमला, मिर्च, खीरा, प्याज, टमाटर, हरा धनिया, हरी मिर्च, काली मिर्च, बटर और नमक।

Image - Pixabay

सबसे पहले बाउल में कटी हुई सब्जियों को डालें और अच्छे से सारे सामाग्री मिक्स कर लें।

Video - Instagram

ब्रेड के स्लाइस के एजेस को काट लें और बटर लगाएं।

Image - Pixabay

अब चीज़ स्लाइस को लगाते हुए पूरे मिश्रण को लगाएं और दूसरा ब्रेड स्लाइस से कवर कर दें।

Video - Instagram

पैन में थोड़ा घी गर्म करें और ब्रेड स्लाइस को अच्छे से गोल्डन ब्राउन होने तक सेंके।

Image - Pixabay

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pixabay