Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर क्यों खाए जाते हैं तिल और तिलकुट, जानें इसके फायदे

Source: bihari_hai/insta

Jan 14, 2023

Priya Sinha

क्या कभी आपने सोचा है कि मकर संक्राति के व्यंजनों में इतने सारे तिल और गुड़ जैसे तत्व क्यों होते हैं?

Source: black.plate.saga/insta

दरअसल, तिल और गुड़ कई तरह से स्वास्थ्य को लाभ प्रदान करते हैं, यहां जानें सर्दियों में इसे खाने के फायदे –

Source: kushan_panta/insta

तिल के बीजों के दो प्रकार होते हैं – सफेद और काला। मकर संक्राति के दिन सफेद तिल को गुड़ के साथ खाया जाता है जिससे शरीर गर्म रहती है।

Source: Freepik

तिल और गुड़ से बने तिलकुट खाने से आपके बाल स्ट्रांग होते हैं और स्किन ग्लो करती है क्योंकि इनमें प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन के गुण भरपूर होते हैं।

Source: Freepik

तिल और तिलकुट खाने से आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहेगा और साथ ही ये हड्डियों को भी स्ट्रांग बनाता है।

Source: Pexel

तिल के बीज में तांबा, लोहा और विटामिन-B6 मौजूद होते हैं जो हमारी इम्यूनिटी पावर को बूस्ट करता है।

Source: Freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

सर्दियों में अमरूद खाते समय ना करें 5 गलतियां