सावन के व्रत से ऐसे घटाएं वजन

Source: Unsplash

Source: Unsplash

फल

सावन के व्रत में आप फलों का भी सेवन कर सकते हैं। फलों को खाने से कैल्शियम व प्रोटीन मिलता है और साथ ही आपका वजन भी कम होता है।

Source: Unsplash

ड्राय फ्रूटस

सावन के व्रत के दौरान सुबह और शाम एक मुट्ठी भरकर ड्राय फ्रूट्स जरूर से खाएं। इससे आपका पेट भी भरेगा और वजन भी कम होगा।

Source: Unsplash

नारियल

नारियल में मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स आपको एनर्जेटिर रखेगा और वजन को भी कम करेगा।

Source: Pexel

पनीर

सावन में डेयरी प्रोडक्‍ट्स को भी शामिल जरूर से करें। व्रत के दौरान इसे कच्‍चा खाना बेस्ट रहेगा और इससे आपका वजन भी कम होगा।

Source: Unsplash

दही

पेट को डिटॉक्सीफाई करने में दही आपकी मदद कर सकता है। सावन के व्रत में दही खाने से आपका इम्‍यून सिस्‍टम भी तेजी से बढ़ता है।

Source: Pexel

ग्रीन-टी

सावन में आप अपने व्रत की शुरुआत ग्रीन-टी को पीकर भी कर सकते हैं। ये ना सिर्फ आपको एनर्जी देगा बल्कि शरिर में फैट को बढ़ने से रोकेगा।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

बारिश के मौसम में इन 7 फूड्स को करें डाइट में शामिल