जानिए संतरे का सेवन कैसे करना चाहिए

Nov 19, 2022

rituraj

सुनार अंतरराष्ट्रीय अस्पताल की पोषण और आहार विशेषज्ञ दीक्षा दयाल का कहना है कि जूस की जगह संतरे का साबूत सेवन करना चाहिए। इससे शरीर में कई तरह के पोषक तत्व जाते हैं।

Source:pexels

ऐसा करने से आपको फाइबर घटाने में मदद मिलेगी।

Source:freepik

वहीं संतरे के जूस में चीनी मिलाने से बचें। अगर संतरे के जूस में चीनी मिलाया जाए तो ये सेहत को कम फायदे पहुंचाता है। 

Source:freepik

संतरे को आप सलाद और फ्रूट चाट के रूप में सेवन कर सकते हैं।

Source:pexels

डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा संतरे का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है।

Source:freepik

विटामिन सी से भरपूर संतरा स्ट्रोक के खतरे को कम करता है। ऐसे में इसका सेवन जरूर करें।

Source:pexels

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

सर्दियों में अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 इलेक्ट्रोलाइट फूड्स