सफेद चावल की जगह इन हेल्दी ऑप्शन्स को डेली डाइट में करें शामिल

Image - Pexel

सफेद चावल की जगह आप खा सकते हैं ये 5 हेल्दी चीज़ें –

Video - Pexel

ब्राउन राइस ज्यादा हेल्दी माना जाता है क्योंकि इसमें फाइबर भरपूर होता है जो हमारे डाइजेशन में मदद करता है।

Video - Pexel

एंटृऑक्सीडेंट से भरपूर काले चावल को भी आप अपने डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं।

Image - Instagram

चौलाई ग्लूटन फ्री अनाज माना जाता है और इसमें प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है।

Image - Pexel

दूसरा ऑप्शन है बार्ली। इसमें सेलेनियम पाया जाता है जो हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक होता है।

Image - Pexel

चावल की तुलना में कुट्टू का आटा में कम कैलरी होती है। इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में होता है जो कैंसर से लड़ने में मदद करता है।

Image - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pexel