बेली फैट कम करने के लिए लंच में शामिल करें ये 7 रेसिपीज
Source: Pexel
Source: Instagram
ओट्स की खिचड़ी
इन दिनों हेल्दी खाने का सबसे अच्छा ऑप्शन ओट्स को माना जाता है। तेजी से बेली फैट कम करना है तो आप लंच में हरी सब्जियों के साथ ओट्स की खिचड़ी बना कर खा सकते हैं।
Source: Instagram
बाजरे की रोटी
अगर तेजी से वजन कम करना है और खास तौर पर बेली फैट कम करना है तो गेहूं के आटे की रोटी से परहेज करना होगा। ऐसे में आप लंच में बाजरे की रोटी को शामिल कर सकते हैं।
Source: Instagram
कॉर्न सलाद
कॉर्न की एक नहीं बल्कि कई सारे फायदे हैं। अगर आप अपना बेली फैट कम करने में जुटे हुए हैं तो लंच में कॉर्न सलाद को शामिल कर सकते हैं।
Source: Instagram
जौ की दलिया
जौ खाने से तेजी से वजन कम होता है। जौ हाई फाइबर से भरपूर होता है इसलिए इसके जरिए आप तेजी से अपना बेली फैट कम कर सकते हैं।
Source: Instagram
राजमा
राजमा चावल सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाली डिश है, पर क्या आप जानते हैं कि इससे आप तेजी से अपने पेट की चर्बी कम कर सकते हैं।
Source: Instagram
मूंग दाल
अक्सर पेट खराब होने पर मूंग के दाल की खिचड़ी खाने की सलाह दी जाती है। मूंग की दाल में कार्ब्स की मात्रा बहुत कम होती है और इसीलिए ये वजन कम करने में मदद करता है।
Source: Instagram
पालक पनीर
अगर तेजी से अपना बेली फैट कम करना है तो पनीर से बेस्ट कुछ नहीं हो सकता है। लंच में आप पनीर की सब्जी या फिर पालक पनीर खा सकते हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें