अपनी उम्र को तेजी से बढ़ने से रोकना चाहते हैं तो ना खाएं ये चीज़ें

Source: Unsplash

Source: Unsplash

सफेद चीनी

बहुत ज्यादा सफेद चीनी खाने से कोलेजन-हानिकारक एजीई के निर्माण में योगदान हो सकता है। चीनी की ज्यादा मात्रा से स्किन समस्याएं भी हो सकती हैं।

Source: Unsplash

कैफीनयुक्त ड्रिंक्स

सोडा और कॉफी पीने से त्वचा से ज्यादा नींद प्रभावित होती है। खराब सोने के पैटर्न को उम्र बढ़ने, झुर्रियों, काले घेरे और महीन रेखाओं के संकेतों से जोड़ा गया है।

Source: Pexel

सफेद ब्रेड

सफेद ब्रेड में उच्च ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है जो शरीर में सूजन पैदा कर सकता है। इसे उम्र बढ़ने की प्रक्रिया से भी जोड़ा गया है।

Source: Unsplash

प्रोसेसड मीट

प्रोसेसड मीट खाने से आपको बचना चाहिए क्योंकि ये सोडियम, सैच्यूरेटिड फैट और सल्फाइट से भरे होते हैं, जो सभी सूजन का कारण बनते हैं।

Source: Pexel

तला हुआ खाना

उम्र को तेजी से बढ़ने से रोकना चाहते हैं तो तला हुआ खाना ना खाएं क्योंकि इससे फ्री रेडिकल निकलते हैं जो स्किन सेल को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Source: Pexel

शराब

बहुत अधिक शराब पीने से त्वचा की कई समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें झुर्रियां, कोलेजन की कमी, सूजन और लालिमा शामिल हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें