नॉनवेज नहीं खाते हैं तो वेज डाइट में शामिल करें ये चीज़ें
Source: Pexel
Source: Pexel
प्योर वेजिटेरियन
अगर आप प्योर वेजिटेरियन हैं तब जरूर आपको इस बारे में सोचना होगा कि आप बी-12 किन चीज़ों को डाइट में शामिल कर हासिल कर सकते हैं।
Source: Pexel
दूध के आइटम्स
दूध के आइटम्स में विटामिन बी-12 भारी मात्रा में मौजूद होती हैं जो आपको ताकत दे सकती है।
Source: Pexel
सोयाबीन
सोयाबीन का सेवन आप कई तरह से कर सकते हैं। आप चाहे तो सोया को सब्जी, पुलाव, सैंडविच बनाकर भी खा सकते हैं।
Source: Pexel
ओट्स
ओट्स खाकर भी विटामिन बी-12 की कमी पूरी की जा सकती है। ओट्स एक ऐसा फूड है जो फाइबर से भी भरपूर होता है।
Source: Pexel
ब्रोकली
विटामिन बी-12 की कमी पूरी करने के साथ-साथ ब्रोकली फोलेट और हीमोग्लोबिन की कमी भी पूरी करती है।
Source: Pexel
मशरूम
मशरूम खाने से आपके शरीर को ना सिर्फ विटामिन बी-12 बल्कि प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन भी अच्छी मात्रा में मिलता है।