माइग्रेन से जूझ रहे हैं तो भूल से भी ना खाएं ये 7 फूड्स

Source: Pexel

Source: Pexel

खान-पान में सुधार

अपने खान-पान में सुधार लाकर आप माइग्रेन की बीमारी को ठीक कर सकते हैं। यहां जानें ऐसे 7 फूड्स के बारे में जिन्हें माइग्रेन के मरीजों को गलती से भी नहीं खाना चाहिए –

Source: Unsplash

कॉफी

कॉफी में कैफीन मौजूद होता है जो नसों को काम करने से रोक देता है जिससे आपका माइग्रेन का दर्द तेज हो सकता है।

Source: Pexel

चॉकलेट

कॉफी की तरह चॉकलेट में भी कैफीन होती है इसलिए माग्रेन के मरीजों को इससे दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

Source: Pexel

चीज

चीज में टायरामाइन मौजूद होती है जो माइग्रेन के दर्द को और बढ़ा सकती है।

Source: Pexel

खट्टे फल

माइग्रेन के मरीजों को संतरा, नींबू और कीवी जैसे खट्टे फलों का सेवन भूल से भी नहीं करना चाहिए।

Source: Pexel

आइसक्रीम

आइसक्रीम ठंडा होता है और इसे खाकर भी माइग्रेन का दर्द बढ़ सकता है।

Source: Pexel

नमक

अधिक मात्रा में नमक का सेवन करने से माइग्रेन का अटैक पड़ सकता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

जामुन खाने के तुरंत बाद ना करें इन 5 चीज़ों का सेवन