तेज स्वाद और चटपटे मसाले: जानिए कोलकाता स्टाइल झालमुड़ी बनाने का सही तरीका

May 15, 2025, 03:38 PM
Photo Credit : ( Pinterest )

भारत में स्ट्रीट फूड का अपना ही एक अलग क्रेज है और अगर बात कोलकाता की हो, तो वहां की खास डिश 'झालमुड़ी' का नाम जरूर लिया जाता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

झटपट बनने वाला यह चटपटा स्नैक न सिर्फ स्वाद में जबरदस्त होता है बल्कि हेल्दी भी माना जाता है क्योंकि इसमें ताजे सब्जियां और मसालों का परफेक्ट मिश्रण होता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

क्या है झालमुड़ी?

झाल का मतलब होता है 'तेज' और मुड़ी यानी 'मुरमुरा'। यानी तीखे स्वाद वाला मुरमुरा। यह बंगाल की एक पॉपुलर स्ट्रीट डिश है जिसे खासतौर पर शाम के नाश्ते में या हल्की भूख लगने पर खाया जाता है। आइए जानते हैं कोलकाता स्टाइल झालमुड़ी बनाने की आसान रेसिपी:

Photo Credit : ( Pinterest )

आवश्यक सामग्री:

1 कप मुरमुरा (पफ्ड राइस), 1/2 खीरा (बारीक कटा हुआ), 1/2 टमाटर (बारीक कटा हुआ), 1/2 प्याज (बारीक कटा हुआ), 1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई), 1 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ), 2 चम्मच भुनी हुई मूंगफली

Photo Credit : ( Pinterest )

3 चम्मच उबले हुए चने, 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/2 चम्मच जीरा पाउडर, 1/2 चम्मच चाट मसाला, स्वादानुसार काला नमक, 1/2 चम्मच सरसों का तेल, 1/2 नींबू (रस निकालने के लिए)

Photo Credit : ( Pinterest )

बनाने की विधि:- स्टेप 1:

सबसे पहले खीरा, टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और हरा धनिया को बारीक काट लें। सारी सब्जियों को एक प्लेट में अलग रख लें।

Photo Credit : ( Pinterest )

स्टेप 2:

अब एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें मुरमुरा, उबले चने, भुनी मूंगफली और सभी कटी हुई सब्जियां डालें।

Photo Credit : ( Pinterest )

स्टेप 3:

बाउल को ढक्कन से ढककर अच्छे से हिलाएं ताकि सारी चीजें हल्के से मिक्स हो जाएं।

Photo Credit : ( Pinterest )

स्टेप 4:

अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, चाट मसाला, काला नमक और सरसों का तेल डालें।

Photo Credit : ( Pinterest )

स्टेप 5:

फिर से ढक्कन लगाकर हल्के हाथों से मिलाएं ताकि सारे मसाले सभी सामग्रियों में अच्छी तरह मिल जाएं।

Photo Credit : ( Pinterest )

स्टेप 6:

अंत में ऊपर से नींबू का रस निचोड़ें और चाहें तो इसे अखबार के कोन में या बाउल में परोसें – ताकि मिल जाए असली कोलकाता स्ट्रीट फूड वाली फीलिंग!

Photo Credit : ( Pinterest )