असली और नकली अंडे की ऐसे करें पहचान

Nov 23, 2022

Priya Sinha

अगर आपके सामने असली और नकली अंडा रख दिया जाए तो क्या आप फर्क कर पाएंगे???

Source: Pexel

आपको जानकर हैरानी होगी कि नकली अंडे में उसके छिलके के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है।

Source: Freepik

अगर आपको असली और नकली अंडे की पहचान करनी है तो अंडे को आग के सामने रखकर देखें, अगर अंडे से प्लास्टिक की बदबू आए तो समझ जाएं कि आपका अंडा असली नहीं है।

Source: Freepik

असली अंडे को जब आप हाथ में लेकर हिलाएंगे तो किसी भी तरह की आवाज नहीं आएगी।

Source: Freepik

वहीं, अगर अंडा नकली होगा तो इसे हिलाने पर किसी चीज़ की आवाज जरूर से आएगी।

Source: Freepik

ध्यान रहें कि अगर अंडा ज्यादा चमकदार दिखाई दे रहा है तो ये नकली है।

Source: Freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

भीगे हुए अंजीर खाने के ये हैं 6 फायदे