Apr 27, 2024

ठंडा या गर्म, गर्मियों में कैसा दूध पीना है फायदेमंद?

Archana Keshri

दूध हर उम्र के लोगों के लिए बहुत जरूरी है, चाहे छोटे बच्चे हों या बुजुर्ग। कैल्शियम और प्रोटीन जैसे आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण इसे संपूर्ण पोषण आहार की कैटेगरी में रखा गया है।

Source: pexels

यही वजह है कि गर्मी, सर्दी या बारिश कोई भी मौसम हो हमें दूध पीने की सलाह दी जाती है। हालांकि हर मौसम के अनुसार दूध को पीने का तरीका अलग-अलग है।

Source: pexels

वैसो तो दूध को ठंडा या गर्म दोनों ही तरीके से पिया जा सकता है। लेकिन दोनों ही तरीके से यह सेहत को अलग-अलग प्रकार के फायदे प्रदान करता है।

Source: pexels

किन बात जब गर्मियों की आती है तो इस मौसम में ठंडा दूध पीना की सलाह दी जाती है। गर्मियों में ठंडा दूध पीना सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। चलिए जानते हैं गर्मियों में ठंडा दूध पीने के फायदे।

Source: pexels

शरीर को ठंडक प्रदान करे

ठंडा दूध शरीर को अंदर से ठंडा रखने में मदद करता है, जो गर्मियों के मौसम में महत्वपूर्ण है। यह डिहाइड्रेशन को रोकने में भी मदद करता है।

Source: freepik

एसिडिटी करे कम

गर्मियों में कई लोगों को एसिडिटी की समस्या हो जाती है। ऐसे में अगर आप गर्म दूध का सेवन करते हैं तो ये समस्या और बढ़ सकती है। इसलिए इस समस्या को कम करने के लिए ठंडे दूध का सेवन करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

Source: freepik

ऊर्जा प्रदान करे

दूध में प्राकृतिक रूप से प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और वसा होती है, जो ऊर्जा का एक अच्छा स्रोत है। गर्मियों में, जब हम अधिक सक्रिय होते हैं, तो ठंडा दूध हमारे शरीर को रिफ्रेश करने के साथ ऊर्जा प्रदान करता है।

Source: freepik

नींद में सुधार

दूध में ट्रिप्टोफेन होता है, एक अमीनो एसिड जो मेलाटोनिन के उत्पादन में मदद करता है, जो नींद को नियंत्रित करने वाला हार्मोन है। ठंडा दूध पीने से रात में बेहतर नींद आ सकती है।

Source: freepik

नोट

भले ही गर्मियों में ठंडा दूध फायदेमंद होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको कच्चा दूध पीना चाहिए। दूध को एक बार उबाल लें। इसके बाद ठंडा होने पर इसका सेवन करें।

Source: pexels

करेला खाने के तुरंत बाद न खाएं ये 5 चीजें, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने!