Mar 19, 2024
भारत में सालों से होली के त्योहार पर लोग तरह-तरह के पकवान बनाते आ रहे हैं। लेकिन इस त्योहार की एक खास मिठाई है जो इस मौके पर लगभग हर घर में बनाई जाती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं गुजिया की।
Source: freepik
गुजिया देश की सबसे मशहूर और पारंपरिक मिठाई है, जिसमें खोया और ड्राई फ्रूट्स भरे जाते हैं। होली पर इसे बनाने की परंपरा सदियों पुरानी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे सबसे पहले कहां बनाया गया था?
Source: freepik
इतिहास के अनुसार, इसे सबसे पहले 13वीं सदी में बनाया गया था। ऐसा माना जाता है कि गुजिया समोसे का ही एक मीठा रूप है और यह अरब देशों से भारत तक पहुंची है।
Source: freepik
कहा जाता है कि गुजिया का आइडिया तुर्की की देन है। तुर्की में बनाया जाने वाला मशहूर बकलावा, गुजिया की तरह की ही डिश है। इसे भी आटे से तैयार की गई परत में ड्राई-फ्रूट्स को भरकर तैयार किया जाता है और स्वीटनर के रूप में मसालेदार शहद का इस्तेमाल किया जाता है।
Source: freepik
ऐसे में, उस दौर में अरब देशों से भारत आए मुस्लिम व्यापारी और मुगल कई तरह के व्यंजन भारत लेकर आए थे, जिसमें से एक बकलावा भी था। भारत में आने के बाद इसमें थोड़े बहुत बदलाव हुए और इसने गुजिया का रूप ले लिया।
Source: freepik
वहीं, भारत में गुजिया बुंदेलखंड की देन मानी जाती है। होली पर इसे यहां मैदे की परत में खोया भरकर बनाया जाता है। यहां से गुजिया की रेसिपी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान तक पहुंची।
Source: freepik
वृन्दावन के सबसे पुराने मंदिरों में से एक राधा रमण मंदिर जो 1542 में बना था, यहां आज भी गुजिया और चंद्रकला पकवान का हिस्सा है। इससे पता चलता है कि यह कम से कम 500 साल पुरानी परंपरा का हिस्सा है।
Source: freepik
बता दें, भारत में गुजिया को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। बिहार में जहां गुजिया को पेड़किया कहते हैं, तो महाराष्ट्र में करंजी और गुजरात में घुघरा कहा जाता है।
Source: freepik
इस भारतीय मिठाई की दुनिया दीवानी, बंगाल में है खूब मशहूर