होली पर बनाएं ये 7 ड्रिंक्स, मेहमानों को खूब आएगा पसंद

इस साल रंगों का त्योहार यानी होली 25 मार्च को मनाई जाएगी। इस दिन तरह-तरह के पकवान और ड्रिंक्स बनाए जाते हैं। ऐसे में अगर समझ नहीं आ रहा है कि इस दिन कौन सा ड्रिंक्स बनाएं तो यहां से टिप्स ले सकते हैं।

ठंडाई

होली के मौके पर लोगों की फेवरेट ड्रिंक्स में से एक ठंडाई भी है।

कांजी

इस मौके पर कांजी ड्रिंक्स भी मेहमानों को परोस सकते हैं।

बादाम दूध ठंडाई

होली के दिन घर आए मेहमानों को बादाम दूध ठंडाई भी दे सकते हैं।

गुलाब ठंडाई

होली के मौके पर मेहमानों के लिए दूध, पिस्ता, बादाम, केसर, इलायची और गुलाब की पत्तियों को मिलाकर ठंडाई बना सकते हैं।

पुदीना लस्सी

घर आए मेहमानों को दही और चीनी मिलाकर बनाए गए पुदीने की लस्सी सर्व कर सकते हैं।

छाछ

होली के मौके लोगों की फेवरेट ड्रिंक्स में से एक छाछ भी है।

फ्रूट जूस

इस मौके पर फ्रूट जूस भी मेहमानों को सर्व कर सकते हैं।