Mar 24, 2024

सिरदर्द की दवा के तौर पर बनाया गया था कोका कोला, गलती से बन गई कोल्ड ड्रिंक

Archana Keshri

गर्मी के मौसम में कई लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कोल्ड ड्रिंक या सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन करते हैं। आपने भी इनमें से एक कोल्ड ड्रिंक जरूर पी होगी जिसका नाम है कोका कोला।

Source: pexels

यह एक ऐसी सॉफ्ट ड्रिंक है, जिसे 18वीं शताब्दी में बनाया गया था और अब तक इसका कारोबार जबर्दस्त तरीके से चल रहा है। इसे हैंगओवर के बाद होने वाले सिरदर्द के इलाज के लिए तैयार किया गया था।

Source: pexels

कोका कोला का फार्मूला 1886 में अटलांटा में जॉर्जिया की जैकब फार्मेसी में डॉ. जॉन स्टिथ पेम्बर्टन  ने ईजाद किया था। वह एक ऐसी सीरप तैयार कर रहे थे जो सिरदर्द को शांत कर सके।

Source: pexels

डॉ. जॉन पेम्बर्टन ने कोका कोला को बनाते समय कैफीन, कोका की पत्तियों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने इससे तैयार किए गए सीरप में सोडे का पानी मिलाया।

Source: pexels

जब लोगों ने इसका स्वाद चखा तो इसका टेस्ट काफी पसंद आया। हालांकि इसे सिर दर्द की दवा के रूप में दुकानों में बिक्री के लिए रखा गया था।

Source: pexels

इस ड्रिंक के एक गिलास को पांच सेंट की दर से बेचना तय हुआ। वहीं, पेम्बर्टन के बही-खाते का हिसाब रखने वाले फ्रैंक रॉबिन्सन ने इस मिक्सचर को कोका-कोला नाम दिया।

Source: pexels

इसके बाद जॉन पेम्बर्टन ने रॉबिन्सन को कोका-कोला बनाने, प्रचार करने और बेचने का काम सौंप दिया था।

Source: pexels

फिर अमेरिकन बिजनेसमैन आसा ग्रिग्‍स कैंडलर ने कोका-कोला फॉर्मूला और ब्रांड खरीदा और 1892 में अटलांटा में कोका-कोला कंपनी बनाई।

Source: pexels

1895 तक कोका-कोला देशभर में बेचा जाने लगा। 1919 में, कंपनी को जॉर्जिया की अर्नेस्ट वुड्रफ ट्रस्ट कंपनी को बेच दिया गया था।

Source: pexels

Holi 2024: होली पर स्वाद में घोलिए मिठास, घर पर इस तरह से बनाएं मालपुआ