1 या 2 नहीं इतनी प्रकार की होती है कॉफी, इसके दीवाने भी नहीं जानते होंगे सारे नाम

दुनियाभर में लाखों ऐसे लोग हैं जो कॉफी पीना पसंद करते हैं। कई ऐसे लोग हैं जिनकी सुबह कॉफी के बगैर शुरू नहीं होती। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉफी कई प्रकार की होती है। कॉफी के मशहूर ब्रांड नेस्कैफे के मुताबिक, दुनिया में कॉफी के 30 से ज्यादा प्रकार के कॉम्बिनेशन्स हैं। भारत में विभिन्न प्रकार की विदेशी कॉफी मौजूद है। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

Espresso

एस्प्रेसो प्योर डार्क और स्ट्रांग कॉफी होती है। इसमें दूध और चीनी का इस्तेमाल नहीं होता।

Americano

एस्प्रेसो और गर्म पानी के मिश्रण से बनी कॉफी को अमेरिकानो कहा जाता है। यह एस्प्रेसो से कम स्ट्रोंग होती है।

Cappuccino

कैपेचीनो को बनाने के लिए एस्प्रेसो के साथ स्किम्ड मिल्क और मिल्क फॉम का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें तीनों की मात्रा एक समान होती है।

Latte

Mocha

मोका कॉफी मिल्क फॉर्म, स्किम्ड मिल्क, एस्प्रेसो और हॉट चॉकलेट को मिलाकर बनती है।

Flat White

फ्लैट व्हाइट कॉफी में एस्प्रेसो के साथ स्किम्ड मिल्क मिक्स की जाती है। इस तरह की कॉफी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में काफी पॉपुलर है।

Macchiato

माकियातो को बनाने के लिए एस्प्रेसो और दूध के झाग यानी मिल्क फॉम का इस्तेमाल होता है।

Irish Coffee

आईरिश कॉफी बनाने के लिए एस्प्रेसो में व्हिस्की, क्रीम और ब्राउन शुगर का इस्तेमाल किया जाता है।

Cold Coffee

कोल्ड कॉफी बनाने के लिए एस्प्रेसो में दूध, बर्फ और व्हिप्ड क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है।

इन सबके अलावा फ्रेपे, कोर्टाडो, कन पन्ना, एफोगेटो, डोपियो, डाल्गोना, टर्किश, डिकैफ, लॉन्ग ब्लैक, रेड आई, रिस्ट्रेटो, लुंगो, गलाओ, नाइट्रो, कैफे ब्रेव, ड्रिप, माजग्रान, मैक्सिकन, बुलेटप्रूफ, कोल्ड ब्रू, कैफे औ लेट आदि नामक कॉफी भी दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं।