Feb 05, 2024
इन दिनों गोवा के मापुसा में गोभी मंचूरियन को बैन करने को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसकी वजह साफ सफाई से लेकर इसको बनाने में इस्तेमाल होने वाला सिंथैटिक कलर है।
Source: freepik
अब गोवा के दुकानदार या रेड़ी वाले गोभी मंचूरियन नहीं परोस पाएंगे क्योंकि इस पर बैन लगा दिया गया है।
Source: pexels
लेकिन अगर आप इस डिश का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इसे आप घर पर कैसे बना सकते हैं।
Source: pexels
घर में गोभी मंचूरियन बनाने की विधि: सामग्री - गोभी- 1 छोटा (फूलों में तोड़कर), मैदा- 2 चम्मच, कॉर्नफ्लोर- 2 चम्मच, अदरक लहसुन का पेस्ट- 1 चम्मच, हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई), प्याज- 1 (बारीक कटा हुआ), टमाटर- 1 (बारीक कटा हुआ)
Source: pexels
सोया सॉस- 2 चम्मच, टोमैटो सॉस- 2 चम्मच, चिली सॉस- 1 चम्मच, सिरका- 1 चम्मच, चीनी- 1/2 चम्मच, नमक- स्वादानुसार, तेल- तलने के लिए
Source: pexels
बनाने की विधि: - गोभी को फूलों में तोड़कर पानी में धो लें। एक बाउल में मैदा, कॉर्नफ्लोर, अदरक लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च, नमक और थोड़ा पानी मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार करें। गोभी के फूलों को घोल में डुबोकर अच्छी तरह से कोट करें।एक कढ़ाई में तेल गरम करें और गोभी के फूलों को सुनहरा भूरा होने तक तल लें।
Source: pexels
ग्रेवी के लिए: - एक अलग कढ़ाई या पैन में तेल गरम करें और उसमें प्याज डालकर सुनहरा भूरा होने तक भूनें। अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर 1 मिनट तक भूनें। फिर टमाटर, सोया सॉस, टोमैटो सॉस, चिली सॉस, सिरका, चीनी और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
Source: pexels
- आधा कप पानी डालकर थोड़ी देर पकाएं फिर तले हुए गोभी के फूलों को ग्रेवी में डालकर अच्छी तरह मिलाएं। 2-3 मिनट तक पकाएं और फिर हरा धनिया डालकर गर्मागर्म परोसें।
Source: freepik
जानिए व्रत में खाया जाने वाला नमक पाकिस्तान से ही क्यों आता है?