लू और धूप से बचाने के लिए बच्चों को दें ये 5 फूड

Source:Pexel

Source:Pexel

बच्चों की सेहत

गर्मी के मौसम में बच्चों की सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इसलिए स्कूल भेजते समय उन्हें ऐसे फूड दें जो उनकी फुर्ती बनाए रखें और साथ ही उन्हें लू से बचाए -

Source:Pexel

तरबूज

रस से भरा ताजा-ताजा लाल तरबूज बच्चों को जरूर खाने दें क्योंकि इसमें 92 प्रतिशत तक पानी भरा होता है जो बॉडी को हाइड्रेट रखता है।

Source: zaykakatadka/insta

सत्तू

जौ से बना सत्तू भी गर्मी में शरीर को ठंडा रखने और पेट को साफ करने में मदद करता है। सत्तू पीने पर बच्चों को लू लगने का खतरा कम हो जाता है।

Source:Pexel

दही या लस्सी

दही या फिर लस्सी बच्चों के पाचन को बेहतर बनाए रखती है और शरीर को ठंडक भी देती है।

Source: Unsplash

नींबू पानी

नींबू पानी शरीर के टॉक्सिन को बाहर निकालता है और बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने में भी काफी मदद करता है।

Source:Pexel

पुदीना

ठंडक देने वाला पुदीना शरबत में डालकर भी पिया जा सकता है या इसे चटनी के रूप में भी आप बच्चे को खाने के लिए दे सकते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें