Source: Pexel

चैत्र नवरात्रि में 9 दिन अपनाएं ये खास डाइट चार्ट

Source: @bongishgastronomy/insta

पहला दिन

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ज्यादा खाना खाएं जैसे कि दूध और मखाना क्योंकि अगर आप पहले दिन हल्का खाएंगे तो बाकी के 9 दिन ऊर्जावान महसूस नहीं करेंगे।

Source: @organicindiausa/insta

दूसरा दिन

चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन चावल का सेवन कर सकते हैं। शरीर को डिटॉक्स करने के लिए तुलसी की चाय का सेवन कर सकते हैं।

Source: Unsplash

तीसरे दिन

तीसरे दिन तरल आहार लेना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा। इसमें आप चाय, दूध के अलावा मिल्क शेक, बनाना शेक या ठंडाई आदि का सेवन कर सकते हैं।

Source: Pexel

चौथा दिन

चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन आप दिन की शुरुआत स्मूदी से कर सकते हैं। इसका सेवन करने से आपके अंदर एनर्जी आएगी और आप नवरात्रि के बाकी दिन अच्छे से बिता पाएंगे।

Source: @karanfoodfanatic/insta

पांचवे दिन

पांचवें दिन आप कुट्टू के आटे से बनी चीजें जैसे कि पकौड़ी, दही के साथ कुट्टू के वड़े, कुट्टू की रोटी आदि खा सकते हैं।

Source: Pexel

छठे दिन

आप चैत्र नवरात्रि के छठे दिन फलों का सेवन कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने आहार में विटामिन सी युक्त फलों को भी शामिल कर सकते हैं।

Source: Pexel

सातवां दिन

चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन आप सेंधा नमक से बना खाना खा सकते हैं जैसे कि - कुट्टू की रोटी और आलू की सब्जी, भुने हुए आलू आदि।

Source: Pexel

आठवां और नौवां दिन

इन दो दिनों में ज्यादा भारी खाना बिल्कुल नहीं खाएं। आप ये दो दिन खूब पानी पिएं और हल्का खाना ही खाएं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें