चाय को टेस्टी बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खा
Nov 25, 2022
Priya Sinha
चाय में अदरक और इलायची के साथ अगर आप
दालचीनी
का एक टुकड़ा डालेंगे तो आपकी चाय का स्वाद चार गुना बढ़ जाएगा।
Source: Freepik
चाय को मीठा और हेल्दी बनाने के लिए आप
शहद
का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चाय का टेस्ट और अच्छा हो जाएगा।
Source: Pexel
अगर आप
चाय पत्ती
के साथ लौंग और इलायची को रखते हैं तो ये गलती करने से बचें क्योंकि इससे चाय की खुशबू पर असर पड़ेगा।
Source: Freepik
चाय को बार-बार करछी से ऊपर-नीचे करने से आपकी चाय
गाढ़ा और झागदार
बनेगी।
Source: Freepik
पानी में चाय पत्ती उबालते समय आप
सूखे नींबू
का टुकड़ा डाल दें, ऐसा करने से चाय में अरेबिक-टी का स्वाद आएगा।
Source: Freepik
चाय के स्वाद और फ्लेवर को बढ़ाने के लिए आप
केसर
का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: Freepik
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें
बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए जरूर पिएं ये 6 चाय