Feb 02, 2024

सब्जियों से बनती है ये मिठाइयां, स्वाद ऐसा कि हमेशा रहे याद

Archana Keshri

मिठाइयां तो आपने कई खाई होंगी लेकिन क्या आपने कभी सब्जियों से बनी मिठाई खाई है? चलिए हम आपको सब्जियों से बनी मिठाइयों के बारे में बताते हैं।

Source: pexels

लौकी

आपको लौकी की सब्जी पसंद हो या नहीं, इसकी बर्फी आपको जरूर पसंद आएगी। लौकी की बर्फी के अलावा इससे हलवा और खीर भी बनाई जाती है।

Source: cookpad.com

कद्दू

कद्दू से पेठा, हलवा, पुडिंग, पंपकिन पाई न जाने कई चीजें बनाई जाती हैं।

Source: cookpad.com

परवल

परवल की सब्जी कुछ लोगों को पसंद होती है तो कुछ लोग इसे नापसंद करते हैं। लेकिन इसकी मिठाई शायद आपको पसंद आ जाए। इसे खोया के साथ मिलाकर तैयार किया जाता है।

Source: cookpad.com

शकरकंद

शकरकंद को हम सलाद, सब्जी और कई तरह से खा सकते हैं। लेकिन क्या आपने शकरकंद की ब्राउनी खाई है? इसे बनाने के लिए मक्खन, चीनी और बटरक्रीम मिलाकर तैयार किया जाता है। वहीं शकरकंद से रसगुल्ले भी बनाए जाते हैं।

Source: cookpad.com

टमाटर की बर्फी

टमाटर की बर्फी के बारे में आपने भी शायद पहली बार सुना होगा। लेकिन इसकी भी बर्फी बनती है। इसे बनाने के लिए चीनी, पिस्ता, बादाम आदि का इस्तेमाल किया जाता है। यह डिश आपको साउथ इंडिया में खाने के लिए आसानी से मिल जाएगी।

Source: cookpad.com

प्याज

प्याज का इस्तेमाल हम ज्यादातर सब्जियां बनाने के लिए करते हैं। लेकिन आपको बता दें, प्याज का हलवा भी बनता है। ये हलवा खाते समय शायद आपको पता भी नहीं चलेगा कि आप प्याज से बना हलवा खा रहे हैं।

Source: cookpad.com

बीटरूट

बीटरूट से बना कपकेक आपने शायद ही चखा होगा। अगर इसे कम चीनी के साथ बनाया जाए तो ये हेल्दी मिठाई का काम करेगा।

Source: cookpad.com

बनारस के इस चाट के विदेशी भी दीवाने, जानिए क्यों