सर्दियों में लें गरम-गरम 'कॉफी' का जायका

Source: Pexel

Source: Pexel

कैफे लैट्टे

तीन गुना दूध के साथ शुगर को मिक्स किया जाता और फिर तैयार होती है ये खास कॉफी। इस कॉफी का मजा आप कुकीज या पेस्ट्री के साथ ले सकते हैं।

Source: Pexel

मैक्के-ऑटो

ये एस्प्रेसो कॉफी की वैराइटी है जिसमें स्टीम्ड मिल्क को मिलाया जाता है।

Source: Pexel

कैपेचीनो

कॉफी की इस वैराइटी को भला कौन नहीं जानता है। इसमें दूध के साथ-साथ चॉकलेट सीरप या फिर चोको पाउडर को एड किया जाता है।

Source: Pexel

ब्लैक कॉफी

अगर आपको हार्ड कॉफी पीनापसंद है तो आपके लिए बेस्ट रहेगा ब्लैक कॉफी। इसमें सिर्फी पानी, एस्प्रेसो पाउडर और शुगर को मिलाकर बनाया जाता है।

Source: Pexel

अमेरिकैनो

इस कॉफी को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ये स्पेशल कॉफी एस्प्रेसो कॉफी में आधा कप गरम पानी, थोड़ा सा दूध और चीनी को मिलाकर तैयार किया जाता है।

Source: Pexel

नारियल पानी कॉफी

क्या आपने कभी ट्राय किया है नारियल पानी कॉफी। ये सुनने में भले अजीब लग रहे पर एक बार इसे ज़रूर ट्राय करें आप यकीनन इसके फैन हो जाएंगे।

Source: Pexel

कॉफी लेमनेड

कुछ हटकर पीने की चाह रखते हैं तो ये कॉफी लेमनेड आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि कॉफी के साथ लेमन एक नया जायका है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें