Apr 25, 2023
Priya Sinha
ऐसा कहते हैं कि गर्भावस्था के नौवें महीने में घी पीने से नॉर्मल डिलीवरी सुनिश्चित हो जाती है। चलिए जानते हैं क्या है सच्चाई -
प्रेगनेंसी में घी खाने को लेकर ये बातें कही जाती है –
घी योनि को चिकना करने में सहायक होता है जिससे डिलीवरी आसानी से हो जाती है।
घी पाचन शक्ति में सुधार करता है और प्रेगनेंसी में होने वाली कब्ज से भी बचाता है।
प्रेगनेंसी में घी खाने से शिशु के मस्तिष्क के विकास को भी बढ़ावा मिलता है।
घी पीने से मां के शरीर को मजबूती, गरमाई और पोषण प्राप्त होता है।