Feb 05, 2024
भारत में सेंधा नमक का प्रयोग सदियों से होता आ रहा है। ज्यादातर भारतीय व्रत के दौरान सेंधा नमक खाते हैं। सेंधा नमक एकदम प्राकृतिक और शुद्ध होता है। इसमें मिलावट और रसायन नहीं होते हैं।
Source: pexels
यह नमक पहाड़ों में पाया जाता है जिसकी वजह से इसे प्राकृतिक औषधि के रूप में भी देखा जाता है।
Source: pexels
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सेंधा नमक भारत में हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान से आता है?
Source: pexels
दरअसल, भारत में सेंधा नमक का उत्पादन नहीं होता है। सेंधा नमक के लिए भारत को पाकिस्तान पर निर्भर रहना पड़ता है।
Source: pexels
इसके पीछे वजह यह है कि यह नमक पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर पंजाब में 'नमक कोह' नामक पहाड़ी पर पाया जाता है।
Source: pexels
वहीं, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम जिले के खेवड़ा नाम की नमक खदान है। यहां हर साल साढ़े 4.65 लाख टन से ज्यादा सेंधा नमक निकलता है।
Source: pexels
सेंधा नमक को लाहौरी नमक, पिंक साल्ट, रॉक सॉल्ट या फिर हैलाइट के नाम से भी जानते हैं। इसे 'सैन्धव नमक' भी कहते हैं जिसका मतलब है 'सिंध या सिन्धु इलाके से आया हुआ'।
Source: pexels
भारत में यह नमक हिमाचल प्रदेश और राजस्थान की सांभर झील से मिलता है लेकिन यह बहुत कम मात्रा में मिलता है और इसकी क्वालिटी भी पाकिस्तान के सेंधा नमक से हल्की होती है।
Source: pexels
वेट लॉस, स्ट्रेस जैसी कई चीजों में फायदेमंद है ब्लैक कॉफी