लहसुन के छिलके को फेंकें नहीं बल्कि कुकिंग में ऐसे करें इस्तेमाल
Feb 16, 2023Priya Sinha
Source: Freepik
लहसुन सेहत के लिए कितना फायदेमंद है ये हम सभी जानते हैं पर क्या आप जानते हैं कि इसके छिलके भी बहुत फायदेमंद होते हैं और आप इसे कुकिंग में इस्तेमाल भी कर सकते हैं, यहां जानें कैसे –
Source: Pixabay
यूं तो लहसुन का इस्तेमाल गार्लिक ब्रेड में किया जाता है पर आप चाहे तो इसके छिलके को रोस्ट कर के मक्खन के साथ मिक्स कर के ब्रेड का स्वाद बढ़ा सकते हैं।
Source: Pixabay
गार्लिक ब्रेड
लहसुन के छिलके को चाय में मिलाकर कुछ देर गर्म करने से स्वाद बढ़ जाता है। आप भी जरूर ट्राय करें।
Source: Freepik
चाय
लहसुन के छिलके को ड्राय रोस्ट कर लें और फिर अच्छे से पीस लें। आप चाहे तो इसमें नमक भी मिला सकते हैं। अब इस मसाले को सूप में डालकर पिएं और स्वाद का आमंद लें।
Source: Freepik
सूप
अगर आप प्लेन चावल या फिर पुलाव का स्वाद बढ़ाना चाहते हैं तो घी में लहसुन के छिलके को रोस्ट कर लें और इसे खाने में मिला लें।
Source: Freepik
चावल
लहसुन के छिलकों को रोस्ट कर के दाल में डाल दें और फिर 15-20 मिनट बाद इन छिलकों को निकाल लें। आपके दाल का ये लहसुनिया स्वाद सबको खूब पसंद आएगा।
Source: Freepik
दाल
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें