रूट कैनाल ट्रीटमेंट के बाद ना खाएं ये चीजें  

Source: Pexel

Source: Pexel

रूट कैनाल

अगर आप रूट कैनाल करवाने वाले हैं या कराई हो तो आपको सख्त भोजन से परहेज करना चाहिए और नरम खाना ही खाना चाहिए।

Source: Pexel

सख्त फल

ऐसे फल खाने से बचें जो कड़क हों और चबाने में तकलीफ दें।

Source: Pexel

सलाद

गाजर-मूली को सलाद के रूप में बिल्कुल ना खाएं क्योंकि इससे दांतों की तकलीफ और बढ़ सकती है।

Source: Pexel

साबुत अनाज

किसी भी तरह के साबूत अनाज को खाने से बचें जैसे कि चना, जौ और बाजरा।

Source: Pexel

ड्राई फ्रूट्स

रूट कैनाल के बाद ड्राई फ्रूट्स को ना खाएं।

Source: Pexel

खट्टे फल

खट्टे फल जैसे कि नींबू, संतरा आदि का सेवन ना करें क्योंकि ये दांतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Source: Pexel

कोल्ड ड्रिंक

रूट कैनाल के बाद कोल्ड ड्रिंक्स का भी सेवन करने से बचें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें