पपीते के साथ गलती से भी ना खाएं ये 5 चीज़ें

Source: Freepik

Source: Freepik

सेहत को नुकसान

क्या आप जानते हैं कि खाने की ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनका सेवन पपीते के साथ करने से आपकी सेहत को भारी नुकसान पहुंच सकता है, यहां जानें कौन से हैं वे फूड्स -

Source: Pexel

नींबू

ध्यान रहें, नींबू और पपीते का सेवन साथ में करने से घातक साबित हो सकता है। दरअसल, दोनों को साथ खाने से एनीमिया और हीमोग्लोबिन इंबैलेंस हो सकता है।

Source: Freepik

संतरा

संतरा खट्टा होता है जबकि पपीता एक मीठा फल है। इसलिए इन दोनों को साथ खाने पर शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है जिससे पेट की गड़बड़ी, अपच, दस्त और पेट में दर्द हो सकता है।

Source: Freepik

दही

पपीते के साथ दही का सेवन ना करें क्योंकि इन दोनों की एक-दूसरे से अलग ठंडी-गर्म तासीर है। इन्हें साथ खाने पर स्किन एलर्जी हो सकती है।

Source: Pexel

तरबूज

तरबूज हो या खरबूज इन्हें अकेले खाना ही सबसे अच्छा होता है। इन फलों में वॉटर कंटेंट ज्यादा होता है और यह पचते भी तेजी से हैं। दही के साथ इन्हें खाने पर पेट में गड़बड़ी हो सकती है।

Source: Freepik

खीरा

खीरा भी एक ठंडी तासीर वाला फूड है जिसे पपीते के साथ नहीं खाना चाहिए क्योंकि इन दोनों को साथ खाने पर शरीर में ठंडे-गर्म की दिक्कत हो सकती है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

रात में नींबू पानी पीने के जबरदस्त फायदे