Jun 15, 2023Priya Sinha

Source: Freepik

लोहे की कड़ाही में भूल से भी ना पकाएं ये 5 चीजें

Source: Freepik

अक्सर हर घर में लोहे की कड़ाही में सब्जी बनती है, चलिए आपको बताते हैं कि लोहे की कड़ाही में गलती से भी कौन सी 5 चीजें नहीं पकानी चाहिए –

Source: Freepik

मछली को कभी भी लोहे की कड़ाही में फ्राई ना करें क्योंकि ये उसपर चिपक सकती है और टूट सकती है।

Source: Freepik

नींबू का अचार या नींबू से बनी कोई भी चीज को कड़ाही में ना पकाएं क्योंकि नींबू में आयरन होता है जो रिएक्ट करता है और स्वाद को बिगाड़ देता है।

Source: Freepik

पास्ता और नूडल्स को भी लोहे की कड़ाही में ना पकाएं क्योंकि ये चिपक सकता है और लोहे का स्वाद भी आ सकता है।

Source: Freepik

लोहे की कड़ाही में हल्वा भी ना पकाएं क्योंकि ये स्वाद को बिगाड़ने का काम करता है।

Source: Freepik

टमाटर का जूस या सब्जी भी लोहे की कड़ाही में ना बनाएं क्योंकि टमाटर में मौजूद साइट्रिक एसिड आयरन के साथ रिएक्ट करता है और खाने का स्वाद और रंगत दोनों बिगाड़ता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें