व्रत में खाली पेट भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन

Source:pexels

चाय

व्रत में कभी भी खाली पेट चाय नहीं पीनी चाहिए। इससे कब्ज, गैस जैसी समस्या हो सकती है।

Source:pexels

दूध और दही

व्रत में खाली पेट दूध और दही का भी सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि ये शरीर में एसिड के लेवल को बढ़ा सकता है।

Source:freepik

केला

केला एसिडिक नेचर का होता है। इसके सेवन से सीने में जलन, गैस जैसी समस्या हो सकती है।

Source:pexels

कच्ची सब्जियां

व्रत में कई लोग कच्ची सब्जियों का सेवन करते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से पेट दर्द हो सकता है।

Source:pexels

खट्टे फल

वहीं व्रत में खाली पेट खट्टे फलों का भी सेवन नहीं करना चाहिए। खाली पेट इनका सेवन करने से पाचन संबंधी समस्या हो सकती है।

Source:pexels

तले-भूने फूड्स

व्रत में खाली पेट तले भूने चीजों का भी सेवन करने से बचें।

Source:pexels

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें