मोमोज खाने के नुकसान
Source: Unsplash
Source: Pexel
मैदा
मोमोज मैदा से बनाया जाता है और इस मैदे में एलोक्सन और ब्लीच का इस्तेमाल किया जाता है जो सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है।
Source: Unsplash
केमिकल
मोमोज की चटनी में मौजूद केमिकल आपकी पाचन शक्ति को कमजोर करते हैं।
Source: Instagram
इंसुलिन
मोमोज का सेवन अधिक मात्रा में करने से शरीर में इंसुलिन उत्पादन की क्षमता भी बहुत प्रभावित होती है।
Source: Unsplash
सब्जियां
मोमोज में जिन सब्जियों को भरा जाता है वे ज्यादा समय तक उसमें रहने से खराब हो जाती है जिससे पेट से जुड़ी समस्या आपको हो सकती है।
Source: Pexel
चिकन
वहीं, नॉनवेज मोमोज में जो चिकन भरा जाता है उसके कारण E.coli बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते हैं जो जहर के समान होते हैं।
Source: Unsplash
लाल मिर्च
मोमोज के साथ सर्व की जाने वाली ये लाल मिर्च की चटनी ज्यादा खाने से आपको पाइल्स का खतरा हो सकता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें