May 03, 2023Vivek Yadav

Source:Pexels

गर्मियों में डायबिटीज पेशेंट ट्राई करें ये ड्रिंक्स, कंट्रोल में रहेगा शुगर

गर्मियो के मौसम में डायबिटीज पेशेंट ये कुछ ड्रिंक्स ट्राई कर सकते हैं। इससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में मदद मिलेगी।

छांछ: डायबिटीज पेशेंट के लिए छांछ बेहद ही फायदेमंद होती है। इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स की मात्रा कम होती है। जो डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद है।

गाजर का जूस: गर्मियों के मौसम में गाजर का जूस डायबिटीज पेशेंट के लिए अच्छा विकल्प है। इसमें राई, नमक या फिर चुकंदर मिलाकर बनाया जा सकता है।

तरबूज: गर्मियों के मौसम में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए तरबूज का जूस अच्छा ऑप्शन है। डायबिटीज पेशेंट सीमित मात्रा में पी सकते हैं।

नारियल पानी: नारियल पानी में मैग्नीशियम पाया जाता है। जो इंसुलिन सेंसिटिविटी को इम्प्रूव करने में मददगार है जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने में कारगर है।

खीरे का जूस: खीरे में पर्याप्त मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। साथ ही बॉडी हाइड्रेट भी रहती है।

सत्तू: सत्तू की तासीर ठंडी होती है जिसके सेवन से गर्मियों में लू और डिहाइड्रेशन से बच सकते हैं। साथ ही ये डायबिटीज पेशेंट के लिए भी फायदेमंद है।

आम पन्ना: शुगर पेशेंट आम पन्ना में बिना चीनी मिलाए सीमित मात्रा में पी सकते हैं। इसमें जीरा, पुदीना और काला नमक डालकर बना सकते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें