Source:freepik
एंटी-ऑक्सीडेंट और पोषक तत्वों से भरपूर अनार का सेवन करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।
Source:pexels
विटामिन C से भरपूर नाशपाती का सेवन वायरल इंफेक्शन से बचाता है।
Source:freepik
लीची फाइबर का बेहतरीन सोर्स है। इसके सेवन से एसिडिटी और अपच की समस्या दूर होती है।
Source:freepik
सेब विटामिन A, B1, B2 और C,फास्फोरस, आयोडीन, कैल्शियम और आयरन का बेहतरीन सोर्स है। मनसून में इस फल का सेवन करना फायदेमंद साबित हो सकता है।
Source:freepik
जामुन गैस्ट्रिक डिसफंक्शन की समस्या को दूर करने में मदद करता है।
Source:freepik
एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर चेरी वायरल इंफेक्शन से बचाने में मदद करता है।
Source:pexels
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें