लंबे समय तक सेब नहीं होंगे खराब, अपनाएं ये आसान टिप्स

Nov 29, 2022

Priya Sinha

टोकरी में दूसरे फलों के साथ सेब को कभी ना रखें क्योंकि कुछ फ्रूट्स में सिट्रिक एसिड होता है जो सेब को खराब कर सकते हैं।

Source: Freepik

कटे हुए सेब को दूसरे सेब के साथ रखने की गलती ना करें क्योंकि सेब को काटने पर एंजाइम ऑक्सीजन के कॉन्टैक्ट में आ जाते हैं।

Source: Freepik

कोशिश करें कि सेब को आप हमेशा प्लास्टिक में लपेटकर ही फ्रिज में रखें।

Source: Freepik

सेब को अंधेरी, ठंडी और साफ जगह पर ही स्टोर करें, क्योंकि ऐसा करने से सेब ज्यादा दिनों तक फ्रेश रहते हैं।

Source: Pexel

आप चाहे तो सेब को स्टोर करने के लिए अखबार या सॉफ्ट पेपर की भी मदद ले सकते हैं।

Source: Freepik

कटे हुए सेब पर नींबू का एक टुकड़ा लगाकर भी आप ज्यादा दिनों तक इस फल को स्टोर कर सकते हैं क्योंकि नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड सेब के ऑक्सीडेशन के प्रोसेस को रोकता है।

Source: Freepik

सेब को अगर आप फ्रिज में स्टोर कर रहे हैं तो टेम्परेचर 30 से 35 डिग्री फारेनहाइट ही रखें। ऐसा करने से आपका सेब ज्यादा दिनों तक फ्रेश रहेगा।

Source: Freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

चिवड़ा खाने के ये हैं जबरदस्त फायदे